Vistaar NEWS

MP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर आएंगे, ‘परिक्रमा’ पुस्तक का करेंगे विमोचन

RSS chief Mohan Bhagwat (file photo)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (फाइल फोटो)

MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर आएंगे. संघ प्रमुख का 8 महीने में ये चौथा दौरा है. ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा’ का विमोचन करेंगे. भागवत 14 सितंबर की शाम तक इंदौर में ही रहेंगे.

संघ के पदाधिकारियों से कर सकते हैं मुलाकात

संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 सितंबर यानी रविवार को दोपहर 3:15 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक का विमोचन करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत यहां संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल हो सकते हैं. इससे पहले संघ प्रमुख 3 जनवरी, 13 जनवरी और 10 अगस्त को इंदौर आ चुके हैं.

नर्मदा परिक्रमा पर आधारित है पुस्तक

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा लिखित ‘परिक्रमा’ किताब नर्मदा परिक्रमा पर आधारित है. कैबिनेट मंत्री ने साल 1994 और 2005 में दो बार नर्मदा नदी की परिक्रमा की थी. नर्मदा परिक्रमा से मिले अनुभव पर ये पुस्तक आधारित है. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि ये मेरा 30 साल पुराना लेखन है. मैंने तय किया था कि मुझे मां नर्मदा को नहीं बेचना है. मैं इसे नर्मदा कि कृपा मानता हूं. मैंने जो भी लिखा है मां नर्मदा की कृपा से लिखा है. मैंने इसे छपने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: Nepal GenZ Protest: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल में फंसे छतरपुर के 14 लोग, पीएम मोदी से लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी ने मुझसे कई बार आग्रह किया. मैं भारत सरकार में संस्कृति मंत्री था, साहित्य अकादमी संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आती है. लेकिन उस पुस्तक को छपने नहीं दिया. अब मैं 65 साल का हो गया हूं तो मित्रों ने कहा कि किताब छप जाने दीजिए.

Exit mobile version