Rani Durgavati University: जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रश्नपत्र को लेकर हंगामा हो गया. यहां शनिवार को बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम में पूछे गए एक सवाल में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा बताया गया. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछा कि रानी दुर्गावती का मकबरा काह हैं?
वहीं विवाद बढ़ता देख रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि पता किया जा रहै है कि ये गलती कैसे हुई है.
NSUI ने कहा- माफी मांगे यूनिवर्सिटी प्रशासन
वहीं मामले में NSUI ने रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा बताने पर तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है. NSUI ने कहा है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे.
सवाल पूछा- रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है?
पेपर के 42वें नंबर के सवाल में पूछागया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है? इसके लिए 4ऑप्शन दिए गए थे. (a), बरेला (जबलपुर) (b) बम्हानी (जबलपुर) , (c) चारगुंवा (जबलपुर) , (d) डंडई (जबलपुर). छात्रों का कहना है कि समाधि स्थल की जगह मकबरा होने के कारण वो कन्फ्यूज हो गए थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने माना- बड़ी गलती हुई
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रश्मि टंडन का कहना है कि रानी दुर्गावती से जुड़े प्रश्न में ‘मकबरा’ शब्द का इस्तेमाल करना बहुत ही गलत है. जांच करना पड़ेगा कि इस तरह की गलती कैसे हुई.
