Vistaar NEWS

पहले बीना विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी ने बनाया स्थायी आमंत्रित सदस्य, फिर बताया टाइपिंग मिस्टेक, कांग्रेस ने साधा निशाना

Bina: Uproar over making Congress MLA a permanent invitee of BJP

बीना: कांग्रेस विधायक को बीजेपी का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाने पर बवाल

MP News: बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) फिर से सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने नगर मंडल समिति की सूची जारी की. इसमें सप्रे को स्थायी आमंत्रित सदस्य बता दिया. जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो सागर जिला अध्यक्ष ने इसे गलती से हुआ काम बता दिया. वहीं बीजेपी में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इसे टाइपिंग मिस्टेक करार दे दिया. इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि टाइपिंग मिस्टेक से क्या बीजेपी के टिकट भी बंटे हैं.

क्या है पूरा मामला?

सागर जिले के बीना से निर्मला सप्रे कांग्रेस विधायक हैं. बिना बीजेपी ज्वॉइन किए पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं. इस कारण वे सुर्खियों का विषय बनीं रहती हैं. बीजेपी ने सोमवार को नगर मंडल कार्यसमिति की सूची जारी की. इसमें सप्रे के नाम के साथ स्थायी आमंत्रित सदस्य लिखा गया. जब मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने टाइपिंग मिस्टेक बताते हुए कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि त्रुटि बस टाइपिस्ट से टाइपिंग में गलती हुई. अब उनका नाम हटाकर वास्तविक सूची जारी कर दी गई है.

वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गजब है, टाइपिंग मिस्टेक से क्या बीजेपी के टिकट भी बंटे हैं. सप्रे बीजेपी की सदस्य हैं. विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि सदस्यता रद्द की जाए. बीना में उपचुनाव होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: एक किलो रसगुल्ला चोरी की FIR, 125 रुपये की मिठाई ले गया युवक, घटना CCTV कैमरे में कैद

बीजेपी में शामिल होने का मामला

साल 2023 में कांग्रेस के टिकट पर बीना विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं निर्मला ने 5 मई 2024 को राहतगढ़ में आयोजित एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने BJP में शामिल होने का ऐलान किया था. उन्होंने मंच पर BJP का दुपट्टा ओढ़ा और सागर लोकसभा क्षेत्र में BJP के लिए प्रचार भी किया.

Exit mobile version