Vistaar NEWS

Dewas: रुद्राक्ष शुक्ला ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर, मंदिर में जबरन पट खुलवाकर पुजारी से की गई थी मारपीट, कहा था- पापा विधायक हैं

Rudraksh Shukla file photo.

रुद्राक्ष शुक्ला फाइल फोटो.

Rudraksh Shukla Surrendered: देवास टेकरी (Dewas Tekri) में आधी रात मंदिर के पट जबरन खुलवाने और पुजारी के साथ मारपीट के मामले में BJP विधायक गोली शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने थाने में सरेंडर किया है. रुद्राक्ष शुक्ला के साथ अन्य सभी आरोपी भी थाने पहुंचे हैं. शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को रुद्राक्ष शुक्ला 10 से ज्यादा कारों का काफिला लेकर माता टेकरी पहुंचा था. आरोप है कि इस दौरान रुद्राक्ष ने मंदिर के जबरन पट खुलवाए थे और पुजारी से मारपीट की थी. साथ ही धमकी देते हुए कहा था कि पापा विधायक हैं हमारे, सही से रहना.

कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

विधायक के बेटे के काफिले में इस्तेमाल हुई लाल बत्ती वाली कार उज्जैन के विद्यानगर से रविवार को पुलिस ने बरामद की है. देवास पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के दौरान काफिले की दो कारों की पहचान की थी. इनमें से एक कार (MP13 ZD 0111) उज्जैन के विद्यानगर स्थित लोकेश चांदवानी
के घर से बरामद की है. 13 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उज्जैन पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों ने विद्यानगर स्थित लोकेश चांदवानी पिता जवाहर चांदवानी के घर दबिश दी. यहां से उन्होंने काफिले में इस्तेमाल हुई लाल बत्ती वाली कार को जब्त कर लिया. इस कार में हूटर भी लगा हुआ था. कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और नोटिस जारी किया गया था.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास में स्थित माता टेकरी मंदिर के पट शयन आरती के बाद जबरन खुलवाए. मामला शुक्रवार यानी 11 अप्रैल रात 12 बजे का बताया जा रहा है. जब 10 गाड़ियों के काफिले को लेकर माता टेकरी पहुंचा. यहां पहुंचकर पुजारी के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इसके साथ ही मंदिर के पट खुलवाए. माता चामुंडा देवी के दर्शन किए. पुजारी ने पुलिस को बताया कि शयन आरती के बाद मंदिर के पट नहीं खोले जाते हैं. सीधे सुबह होने वाली मंगला आरती में पट खुलते हैं.

ये भी पढे़ं: अपने करीबी नेता से क्या कह गए अमित शाह? नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयास, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

Exit mobile version