Vistaar NEWS

Indore: ‘देख लो DNA रिपोर्ट, ये सचिन का बच्चा है…’, खुद को राजा रघुवंशी के भाई की पत्नी बताने वाली महिला के खुलासे से हड़कंप

Sachin Raghuvanshi and his alleged wife.

सचिन रघुवंशी और उसकी कथित पत्नी (File Photo)

Indore News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हनीमून हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है. खुद को राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे की DNA रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी ने दावा किया है कि DNA रिपोर्ट में बेटे के सचिन रघुवंशा का बच्चा होने की पुष्टि हो गई है.

महिला ने ये भी दावा किया है कि उसके पास सचिन रघुवंशी के साथ शादी से जुड़े वीडियो और मंदिर में हुई रस्मों के सबूत हैं, जिन्हें वो जल्द मीडिया के सामने पेश करेगी.

‘DNA रिपोर्ट के बाद रघुवंशी परिवार को सामने आना चाहिए’

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी ने अपने डेढ़ साल के बेटे की DNA रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. वहीं रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही महिला ने कहा है कि अब रघुवंशी परिवार को मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए. महिला ने कहा, ‘अब सचिन और उसके परिवार के पास कहने के लिए क्या बचा है? उन्होंने न केवल मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे बच्चे को भी दरकिनार किया. अब वक्त आ गया है कि वो इस सच्चाई को स्वीकारें.’

सचिन की कथित पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘सचिन और उसके परिवार ने जानबूझकर उसे और उसके बच्चे को सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश की. जब मैं बच्चे के लिए न्याय मांग रही थी, तब भी परिवार ने उसे स्वीकार नहीं किया.मैंने कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सचिन के परिवार ने हमेशा मेरी उपेक्षा की.’

‘जल्द ही सचिन से शादी होने के सबूत पेश करूंगी’

महिला ने कहा है कि जल्द ही वो सचिन रघुवंशी से हुई शादी के सबूत भी पेश करेगी. महिला ने दावा किया- सचिन के साथ शादी से जुड़े वीडियो और मंदिर में हुई रस्मों के प्रमाण भी हैं, जो उसने मीडिया के समक्ष पेश करूंगी. मेरा बच्चा आज दर-दर भटक रहा है. सचिन और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एक महिला और बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार किया. इस मामले में अब हाई कोर्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. मुझे उम्मीद है कि न्याय की प्रक्रिया तेज होगी और सचिन रघुवंशी को उसके कृत्य की सजा मिलेगी.’

ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे के घुसने के मामले में जांच पूरी, कई कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज

Exit mobile version