Vistaar NEWS

Ujjain: प्रसूता को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, सड़क पर ही हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Safe delivery after ambulance carrying pregnant woman overturns in Ujjain

प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस पलट गई.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को देर रात प्रसूता को लेकर जा रही है एंबुलेंस पलट गई. हादसे के बीच सड़क पर ही सुरक्षित प्रसव हो गया. हालांकि गनीमत रही कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

हादसे के समय बारिश भी हो रही थी, लेकिन एंबुलेंस मौके पर बठी आशा कार्यकर्ता और ईएमटी ने साहस दिखाते हुए सड़क पर ही सुरक्षित प्रसव करवाया.

नीलगाय आने के कारण हुआ हादसा

रविवार देर रात एंबुलेंस बिछड़ोद से गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए घट्टिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. रास्ते में अचानक एम्बुलेंस के सामने नीलगाय आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के समय भारी बारिश भी हो रही थी, जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो गई. लेकिन आशा कार्यकर्ता और ईएमटी के कारण मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं.

‘बाबा महाकाल का आशीर्वाद है’

वहीं सुरक्षित प्रसव के बाद बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने भगवान का धन्यवाद दिया है. महिला ने कहा, ‘यह सब बाबा महाकाल की कृपा है और उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हुआ है. मैं और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. सब भगवान महाकाल का आशीर्वाद है.’

दूसरी एंबुलेंस से मां और बच्चे को अस्पताल लाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही बीएमओ डॉ. अनुज शाल्य ने ड्यूटी डॉक्टर प्रियांक चौहान को तुरंत दूसरी एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. दूसरी एम्बुलेंस के जरिए प्रसूता और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘हिम्मत है तो लाडली बहनों को बोरे में भरकर दिखाओ’, कांग्रेस नेता के बयान पर BJP महिला मोर्चा ने कहा- इनको शर्म आनी चाहिए

हादसे में महिला की मां घायल

एम्बुलेंस में गर्भवती महिला के साथ उसकी मां और आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. हादसे में महिला की मां को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुबह उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया.

इस घटना पर जिला अस्पताल के डॉक्टर भावेश ने कहा कि समय पर दी गई चिकित्सकीय मदद और टीमवर्क के चलते एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका. वहीं एम्बुलेंस पायलट करण चौहान ने बताया कि नीलगाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई थी, बारिश के कारण वाहन फिसल गया और पलट गया.

Exit mobile version