Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर के वेदांती परिसर में श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव के सातवें दिन 72 फीट ऊंची भगवान सदाशिव की प्रतिमा का अनावरण संत श्री रावतपुरा सरकार ने किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
2 साल में बनकर तैयार हुई प्रतिमा
संत श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की रजत जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया. सागर के वेदांती परिसर में 72 फीट ऊंची भगवान सदाशिव की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रतिमा को बनाने में 2 साल का वक्त लगा है. इस मूर्ति को बनाने के लिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मूर्तिकारों ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
