Vistaar NEWS

सरकारी स्कूल में कोबरा सांपों का आतंक…10 दिन के अंदर निकले 10 सांप, मचा हड़कंप

Cobra snake

सरकारी स्कूल में निकला कोबरा सांप

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी कला कन्या स्कूल में कोबरा सांपों का आतंक देखने को मिल रहा है. 10 दिन के अंदर क्लासरूम से 10 सांपों निकले हैं, जिससे स्कूल की छात्राओं और शिक्षकों में दहशत का माहौल है.

दहशत में छात्राएं और शिक्षक

स्कूल के क्लासरूम के फर्श के नीचे सांपों ने बिल बना लिए हैं जिस कारण आए दिन सांप क्लासरूम में आ जाते हैं. बुधवार को स्कूल के क्लासरूम क्रमांक 4 से एक साथ 4 कोबरा सांप निकले, वहीं गुरुवार को एक और कोबरा सांप दिखाई दिया.

10 दिनों के भीतर 10 सांपों के क्लासरूम में निकलने से स्कूल की छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. इसी कारण क्लासरूम 4 को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: जब सेनाएं सफलता हासिल कर रही थीं, तब क्यों रोका ऑपरेशन सिंदूर? SP सांसद के सवालों का सरकार ने दिया जवाब

स्‍कूल बंंद करने की उठी मांग

स्कूल के प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि स्कूल के पीछे स्थित क्लासरूम्स में अब तक कोबरा प्रजाति के 10 सांप निकल चुके हैं और स्कूल में निकले सभी सांपों को सपेरों की मदद से पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है.

उन्होंने आगे बताया कि सांपों को दूर रखने के लिए फोर-एट जैसे कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया गया, लेकिन इसके बावजूद कोबरा जैसे विषैले सांप निकलते जा रहे हैं. प्रार्चाय ने एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय को दो दिनों के लिए बंद करने की मांग की है ताकि बिलों की गहन जांच और निराकरण कराया जा सके.

Exit mobile version