Vistaar NEWS

Video: मंदसौर में मरीज के परिजन को बना दिया सलाइन स्टैंड! कांग्रेस ने कहा- नहीं संभाल पा रहे तो कुर्सी छोड़ दीजिए

In Mandsaur, the patient's relative was made the saline stand.

मंदसौर में मरीज के परिजन को ही सलाइन स्टैंड बना दिया.

Mandsaur Saline Stand: मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के बाद अब मंदसौर के जिला अस्पताल में भी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में मरीज को ग्लूकोस चढ़ाने के लिए सलाइन बॉटल स्टैंड नहीं मिला. अस्पताल में परिजन को ही ग्लूकोज की बोतल पकड़ा दी गई. जिसके बाद मरीज को ग्लूकोज चढ़ने के दौरान परिजन बोतल लेकर खड़े रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जीतू पटवारी बोले- नहीं संभल रहा तो कुर्सी छोड़ दीजिए

वहीं जिला अस्पताल का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में ग्लूकोज बोतल लेकर खड़े मासूम की तस्वीर अभी आंखों से दूर भी नहीं हुई थी कि मंदसौर जिला अस्पताल से हैरान करने वाला मंजर आ गया! राजेंद्र शुक्ला जी, आपकी कुर्सी बीमार मरीजों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं है! यदि नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ दीजिए! बेकसूरों के जीवन से थोड़ा संकट कम हो जाएगा!. इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन याद और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला को भी टैग किया.

ये भी पढे़ं: Gwalior: होटल स्मार्ट हवेली में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, कई राज्यों की 7 कॉल गर्ल समेत 9 लोगों को पकड़ा

Exit mobile version