Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में एमडी ड्रग्स बेचते पकड़े गए सलमान, शाहरुख; पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

Salman and Shahrukh were caught selling MD drugs in Bhopal.

भोपाल में एमडी ड्रग्स बेचते पकड़े गए सलमान और शाहरुख.

MP News: राजधानी भोपाल में ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. अवैध रूप से बिकने वाले ड्रग्स पर पुलिस ने नजर बनाई हुई है. लगातार आए दिन ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. खास तौर पर एमडी ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाउसिंग बोर्ड इलाके के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ग्राहक का इंतजार कर रहे थे आरोपी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 ग्राम एमडी ड्रग्स को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान और शाहरुख ऑटो में बैठे हुए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स है. वह बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की घेराबंदी की और उनके पास से 3 ग्राम ड्रग्स, दो मोबाइल और ऑटो मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. दोपहर को पुलिस सिविल ड्रेस में बताए गए सूचना के आधार पर लोकेशन पर पहुंची और वहां पर देखा तो युवक खड़े थे. नेहरू नगर इलाके में ड्रग्स को बेचने की फिराक में जुटे हुए थे. पिछले कई सालों से लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. युवाओं को ड्रग्स की लत लगाने का काम पेडलर की तरफ से किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस का कहना आरोपियों से पूछताछ जारी है. उनके पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल जा रहा है. आरोपी कितने समय से ड्रग्स बेच रहे हैं और यह कहां से लेकर आते हैं. तमाम पहलुओं पर जांच अभी बाकी है.

पूछताछ के बाद होगा पुराने अपराधों का खुलासा

फिलहाल पूछताछ के बाद से ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड का खुलासा हो सकेगा. पिछले कई महीनों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा और एमडी ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. खास तौर पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो स्कूल कॉलेज और जिम में जाकर युवा और युवतियों को ड्रग्स आसानी से सप्लाई किया करते रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, MP की तीन शख्सियतों को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित

Exit mobile version