Indore News: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान शनिवार को इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. उन्हें सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ और सांप्रदायिक टिप्पणी वाले वीडियो के लिए नोटिस जारी किया गया था. अपने वकील के साथ इंदौर पहुंचे एजाज ने एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से मुलाकात की और अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. क्राइम ब्रांच ने एक्टर का मोबाइल फोन जब्त कर लिया और बयान दर्ज करने के बाद वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें छोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सलमान लाला की मौत के बाद एजाज खान ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. एक्टर एजाज ने आरोप लगाया कि सलमान लाला एक विशेष समुदाय से था इसलिए पुलिस ने उसे मार डाला. पुलिस ने साफ किया कि घटनास्थल पर एनकाउंटर जैसे कोई सबूत नहीं मिले. इस वीडियो के बाद एजाज खान पर FIR दर्ज की गई. सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर कई भड़काऊ पोस्ट वायरल हुईं, जिसके कारण क्राइम ब्रांच ने लगभग 35 अकाउंट्स को जांच के लिए चिह्नित किया.
एजाज खान का विवादित बयान
सलमान लाला के समर्थन में जारी वीडियो में एजाज खान ने कहा था- ‘मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था. समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते. अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया.’
एडिशनल डीसीपी से मांगी माफी
जानकारी के मुताबिक शनिवार को एजाज खान अपने वकील के साथ सीधे एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने भड़काऊ वीडियो और बयानों के लिए माफी मांगी. क्राइम ब्रांच ने मामले में एजाज का मोबाइल फोन जब्त किया और उनके बयान दर्ज किए.
