Vistaar NEWS

MP News: सीएम ने सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का किया उद्घाटन, टूरिस्ट प्रकृति के नजारों के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकेंगे

CM Mohan Yadav inaugurated Sarsi Island Resort

सीएम मोहन यादव ने सरसी आईलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन किया

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सरसी आईलैंड रिसॉर्ट (Sarsi Island Resort) का उद्घाटन किया. ये आईलैंड रिसॉर्ट बाणसागर डैम के बैकवॉटर में स्थित है. ये शहडोल जिले में स्थित है जो मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा. सीएम ने इस मौके पर कहा कि ये शहडोल में पर्यटन का केंद्र बनने जा रहा है.

‘वैश्विक मानचित्र पहचान बना रहा मध्य प्रदेश’

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि विश्व, मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होगा. आज जनकल्याण पर्व के अंतर्गत सरसी, जिला शहडोल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया. यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा.

सीएम ने रिसॉर्ट का निरीक्षण किया. जिम एरिया समेत दूसरे एरिया को देखा. वाटर एक्टिविटी में भी सीएम शामिल हुए.

3 बोट क्लब और 10 इको हट्स बनाए गए हैं

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अनुसार सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे. पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की कुर्क, FDI को निजी निवेश में इस्तेमाल करने का आरोप

फूड से लेकर हेल्थ का ध्यान रखा गया है

खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं. रिसॉर्ट के उद्घाटन के बाद शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा.

Exit mobile version