Satna News: मध्य प्रदेश सतना जिले की महिला ने रीवा विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला कॉन्स्टेबल शाइना बानो पर मारपीट का आरोप लगाया है. सिंधी कैंप में रहने वाली आशा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षक मेरे घर 4-5 साथियों के साथ आई और मुझे कोलगवां पुलिस थाने ले जाया गया. जहां उनके साथ मारपीट की गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दांतों से काटा, बेहोश होने तक पीटा
ये पूरा मामला गुरुवार यानी 24 अप्रैल का बताया जा रहा है. रीवा के विश्वविद्यालय पुलिस थाने में पदस्थ शाइना बानो, कोलगवां पुलिस थाने के 4-5 पुलिसकर्मियों के साथ सिंधी कैंप में रहने वाली आशा सिंह के घर पहुंची. यहां से ये लोग महिला को कोलगवां पुलिस थाने ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की गई. महिला को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसके गले और कंधे पर दांतों से काटा.
3.96 लाख की उधारी का मामला
महिला ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट कोलगवां पुलिस थाने में दर्ज कराई. बताया कि जावेद खान मेरे घर के पास रहता था. मैं छोटी सी किराने की दुकान चलाती हूं. बाद में जावेद, आशा के ही घर में रहने लगा. साल 2018 में 70 हजार रुपये उधार लिए फिर 2020 में 2.90 लाख रुपये लिए. महिला ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि मेरे पैसे ब्याज के साथ वापस कर देगा. बाद मकान छोड़कर चले गया.
ये भी पढ़ें: Bhopal: पुलिस हेडक्वॉर्टर में सीएम मोहन यादव ने की बैठक, बोले- पाकिस्तानियों को एमपी से जल्द बाहर करें
महिला को धमकाया, जेल में डलवाने की धमकी दी
जब महिला ने आरोपी से पैसे मांगे तो पहले उसने आनाकानी की. जब उससे दोबारा पैसे मांगे गए तो उसने धमकाते हुए कहा कि पैसे नहीं दूंगा, जेल में सड़वा दूंगा. इसके बाद लेडी कॉन्स्टेबल शाइना बानो के साथ मिलकर महिला के घर पर धावा बोल दिया.
पहले शिकायत कोलगवां पुलिस थाने में की गई जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद सतना पुलिस उप पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई.
