Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जहां मरीजों का इलाज बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए वहां भी VIP कल्चर की ‘काली सच्चाई’ का मामला सामने आया है. सतना जिला अस्पताल में गुरुवार का दिन मरीजों के लिए निराशा लेकर आया. अलग-अलग तरह की सर्जरी का इंतजार कर रहे 11 मरीजों का ऑपरेशन सिर्फ इसलिए नहीं हो सका क्योंकि अस्पताल के एक ऑपरेशन थियेटर को रिजर्व रखा गया, जबकि दूसरे OT में मशीन ही खराब थी.
क्यों रिजर्व रही OT?
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के चित्रकूट आगमन के मद्देनजर जिला अस्पताल की एक OT को रिजर्व रखा गया था, जबकि दूसरे ऑपरेशन थियेटर की एनेस्थीसिया मशीन खराब पड़ी है. इस कारण दिन भर सर्जरी विभाग के डॉक्टर कोई भी ऑपरेशन-सर्जरी नहीं कर पाए.
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में प्रमुख रूप से 6 प्रमुख ऑपरेशन थियेटर हैं. इनमें दो मेजर OT, 3 माड्युलर OT और एक मेटरनिटी विंग का लेबर OT है. लेबर OT की एनेस्थीसिया मशीन पिछले कुछ महीनों से खराब चल रही है. ऐसे में मेजर OT की मशीन को अस्थाई तौर पर मेटरनिटी विंग में भेज दिया गया. वहीं, पूर्व CM उमा भारती के चित्रकूट प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और आपातकालीन इंतजाम के तहत मेजर OT को रिजर्व रख लिया. ऐसे में अस्पताल में तय की गई सभी सर्जरियां स्थगित कर दी गईं.
वहीं, OT रिजर्व होने के कारण जिन 11 मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो सके उनमें अधिकांश ऐसे मरीज शामिल हैं, जो पिछले 10 से 15 दिनों से भर्ती होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इनमें हर्निया, अपेंडिक्स और पित्ताशय से जुड़ी सामान्य सर्जरी वाले मरीज शामिल थे. वहीं, ऑपरेशन टल जाने से मरीजों और उनके परिजनों में गहरी निराशा फैल गई.
