Vistaar NEWS

पूर्व कांग्रेस विधायक के घर में नौकरानी ने लाइसेंसी पिस्टल से की आत्‍महत्‍या, इलाज के दौरान हुई मौत

Crime news

प्रतिकात्‍मक तास्‍वीर

MP News (चित्रकूट से अरुणेश सिंह बीरु की रिपोर्ट): सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार शाम 4 बजे को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में नौकरानी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली, घर में काम करने वाली 24 वर्षीय नौकरानी सुमन निषाद की कनपटी में लगी. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सुमन निषाद पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर की पहली मंजिल पर बने बाथरूम में सफाई का काम करती थी. उसने बाथरूम में जाकर अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गंभीर रूप से घायल सुमन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

सुमन निषाद चित्रकूट के नयागांव कटरा गुजर ग्राम की निवासी बताई जा रही है. पूर्व विधायक के परिजनों का कहना है कि सुमन ने खुद पिस्टल से गोली चलाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद कर जब्त कर ली है और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: MP News: हर साल लापता हो रहे 10 हजार बच्चे, 4 साल में आंकड़ा 60 हजार के पार, कांग्रेस विधायक के सवाल पर सरकार का विधानसभा में जवाब

सुमन की हाेनी थी शादी

मृतका सुमन के भाई विनोद निषाद ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उनके पास फोन आया कि उनकी बहन को गोली लग गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. तुरंत अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बहन की कनपटी में गोली लगी हुई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

विनोद ने आगे बताया कि उनकी बहन पूर्व विधायक के घर में नौकरानी का काम करती थी और लाइसेंसी पिस्टल से ही उसे गोली लगी है. उन्होंने बताया कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी और दो महीने बाद उसकी शादी होनी थी. यह घटना कैसे हुई, इस बारे में वह कुछ कह पाने में असमर्थ हैं.

Exit mobile version