Vistaar NEWS

क्रेन के केबिन में फंसे सतना सांसद गणेश सिंह, गुस्से में हुए लाल, नगर निगम कर्मी को जड़ दिया तमाचा, वीडियो वायरल

Satna MP Ganesh Singh Slaps Municipal Worker Viral Video

सतना सांसद गणेश सिंह का वायरल हुआ वीडियो

Satna MP Ganesh Singh Viral Video: सोशल मीडिया पर सतना सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे एक क्रेन की केबिन में फंस गए हैं. जब उन्हें केबिन से निकालने की कोशिश की गई तो हाइड्रोलिक मशीन से झटका लगा. इससे उन्हें गुस्सा आ गया और मदद करने आए नगर निगम कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शुक्रवार (31 अक्टूबर) को सतना में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ आयोजित की गई. बता दें कि ये दौड़ दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम से पुलिस परेड ग्राउंड तक हुई. इस दौड़ में कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. नेताओं और अफसरों ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने शहर में रैली निकाली, रैली जब सेमरिया चौक पर पहुंची तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते समय नगर निगम की क्रेन मशीन पर चढ़े सांसद गणेश सिंह सीटिंग केबिल में फंस गए.

अचानक से उसी वक्त नगर निगम के हाइड्रोलिक मशीन में आई खराबी आ गई. मशीन में झटका लगने की वजह से सांसद फिसल गए. तभी सांसद गणेश सिंह को गुस्सा आ गया एवं उन्होंने नगर निगम कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘कोल्ड्रिफ’ के बाद अब काल बनी आयुर्वेदिक दवा! छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 5 महीने की बच्ची की मौत

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया माली ने वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. सतना सांसद पर निशाना लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा के सांसद नगर निगम के एक कर्मचारी को चाटा मार रहे हैं. इसी को कहते हैं भाजपाई अहंकार और दंभ.

Exit mobile version