MP News: मध्य प्रदेश से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे- ऐसे कैसे पढ़ेगा MP और कैसे बढ़ेगा MP?’ प्रदेश के सतना जिले में एक महिला शिक्षिका तीन साल में तीसरी बार निलंबित हो गई है. टीचर सरिता सिंह कई महीनों तक स्कूल से गायब रही और वापस आने के बाद रजिस्टर में वाइटनर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी. जानें इससे पहले दो बार टीचर सरिता ने ऐसा क्या किया था कि उन्हें एक साल में तीसरी बार सस्पेंड कर दिया गया.
एक साल में 3 बार सस्पेंड हुई टीचर
सतना जिले चित्रकूट के मझगवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय साड़ा में पदस्थ महिला शिक्षक सरिता सिंह ने निलंबन की हैट्रिक लगा दी है. तीन साल में तीसरी बार उन्हें निलंबित किया गया है. यह विद्यालय संकुल केंद्र नकैला के अंतर्गत आता है. कुछ दिनों पहले ग्रामीणों और अन्य शिक्षकों ने टीचर सरिता सिंह के खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत में यह कहा गया था कि वह स्कूल नहीं आतीं. इस शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची.
वाइटनर लगाकर लगाई हाजिरी
निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि 7 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक और 17 जून से लगातार वह विद्यालय में उपस्थित नहीं हैं. ऐसे में टीचर सरिता ने अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए कर्मचारी उपस्थिति पंजीयन रजिस्टर में वाइटनर लगाकर अपने हस्ताक्षर कर दिए. अब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक 1138 के माध्यम से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
अपनी जगह दूसरा शिक्षक कर दिया था नियुक्त
इससे पहले टीचर सरिता सिंह को जुलाई 2024 में भी सस्पेंड हुई थी. सरिता सिंह ने अपनी जगह पर गांव की एक महिला को शिक्षक के तौर पर रख लिया था. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार से की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रकरण की जांच के लिए जिला पंचायत CEO से बात की थी और इस मामले में भी सरिता सिंह को निलंबित कर दिया गया था.
साल 2023 में हुआ था एक्शन
इसके अलावा साल 2023 में भी सरिता सिंह को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही एक वेतन वृद्धि भी रुकी हुई है.
