Vistaar NEWS

Satna: आरोपी ‘अच्छू’ का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, थाने में घुसकर मारी थी हेड कॉन्स्टेबल को गोली

Satna: Police did a short encounter with the accused Achu

सतना: पुलिस ने आरोपी अच्छू का किया शॉर्ट एनकाउंटर

Satna News: सतना जिले के जैतवारा पुलिस थाने के बैरक में हेड कॉन्स्टेबल को गोली मारने वाले आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श का एनकाउंटर कर दिया. घायल आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

पुलिस की दस टीम कर रही थीं सर्चिंग

पुलिस ने बताया कि अच्छू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस अलग-अलग टीमों को सर्चिंग में लगाया था. शुक्रवार देर रात लगभग ढाई बजे कोटर पुलिस थाना क्षेत्र के टिकुरी-अकौना मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास उसकी मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. जैसे ही पुलिस दल आगे बढ़ा, अच्छू ने कोटर SHO दिलीप मिश्रा पर फायर कर दिया. पुलिस अधिकारी मिश्रा ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बच गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता रात में ही अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

पहले भी कई अपराधों को अंजाम दे चुका है आरोपी

पुलिस के अनुसार, अच्छू गौतम एक सिरफिरा और सनकी अपराधी है. जिसे दहशत फैलाने की सनक थी. पहले भी वह बदखर स्थित एक पेट्रोल पंप में सैकड़ों लीटर पेट्रोल फैलाकर सिगरेट पीता पाया गया था. वह नशे का लती है और अपने घर को भी आग लगा चुका है, जिससे डरकर उसकी दादी घर छोड़ चुकी हैं. पुलिस के लिए अच्छू को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं था क्योंकि वह न सिर्फ बेखौफ था बल्कि निर्दोष लोगों के बीच छिपा बैठा था.

ये भी पढ़ें: Damoh: 8 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी मुंहबोले चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने बिना किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाए उसे पकड़ने के लिए पूरी योजना के साथ कार्रवाई की. सूचना मिलने पर एक ओर से कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और दूसरी ओर से रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने अपनी-अपनी टीमों के साथ घेराबंदी की. मुठभेड़ के बाद जब आरोपी घायल हुआ, तब मौके पर मौजूद जवानों ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और हथियारों की आपूर्ति के स्रोत की जांच कर रही है.

Exit mobile version