Vistaar NEWS

Satna: अमुआ बांध में डूबने से तीन बच्चों की मौत, डैम में नहाने गए थे, पुलिस मामले की जांच में जुटी

satna: Three children died due to drowning in Amua Dam

सतना: अमुआ डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Satna News: शनिवार को सतना जिले (Satna) के धारकुंडी पुलिस थाना (Dharkundi Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत अमुआ बांध (Amua Dam) में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और तहसीलदार सुमेश द्विवेदी की गई, जो घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बच्चे डैम में नहाने गए थे.

तीनों बच्चे भाई थे

शनिवार को सतना जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई. जहां अमुआ बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों डैम नहाने गए थे. पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार से हैं. दो स्थानीय हैं और वहीं एक बच्चा अपने मामा के घर आया था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, बोले- मुझे गिरफ्तार करो, भोपाल किए गए तलब, वीडी शर्मा ने कहा- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

मरने वाले बच्चों के नाम

अभिजीत पिता अजीत कोल (उम्र 6 वर्ष), अभी पिता कल्लू कोल (उम्र 5 वर्ष) और कृष्णा पिता नंदू कोल (उम्र पांच वर्ष) के रूप में हुई है. इनमें एक बच्चा कृष्णा ग्राम कपटीहा जिला बांदा (उप्र) का निवासी बताया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. किसी तरह की साजिश तो नहीं इस एंगल से भी जांच की जा रही है.

Exit mobile version