Vistaar NEWS

MP News: तीन रुपये के बाद अब जारी हुआ जीरो आय वाला प्रमाण पत्र, मध्य प्रदेश में मिला भारत का सबसे गरीब शख्स!

Representational image (AI image)

प्रतीकात्मक तस्वीर (एआई तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां आय प्रमाण पत्र में एक शख्स की वार्षिक आय शून्य घोषित की गई है. इस आधार पर कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति जिला और राज्य का ही नहीं पूरे भारत का सबसे गरीब इंसान है. तहसीलदार ने बाकायदा इसके लिए प्रमाण पत्र जारी किया है.

ऊंचेहरा तहसील के तहसीलदार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के संदीप कुमार नामदेव के नाम से 7 अप्रैल 2025 को शून्य आय वाला प्रमाण पत्र जारी किया गया था. इस प्रमाण पत्र पर प्राधिकृत अधिकारी रविकांत शर्मा के हस्ताक्षर भी है.

लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र में लिखा है कि प्रमाणित किया जाता है कि संदीप कुमार नामदेव पिता रामबहोर नामदेव निवासी अमदरी, तहसील उंचेहरा, जिला सतना (मध्य प्रदेश) की समस्त स्त्रोतों की वार्षिक आय रुपये शून्य है.

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. जिम्मेदारों से सवाल किया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. वहीं लोगों इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: स्वच्छता में भोपाल को दूसरे नंबर पर पहुंचाने में इन महिलाओं ने दिया अहम योगदान, पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

पहले जारी हुआ था 3 रुपये वाला आय प्रमाण पत्र

इससे पहले एक आय प्रमाण पत्र सामने आया था जिसमें व्यक्ति की इनकम तीन रुपये बताई गई थी. सतना जिले में 22 जुलाई को कोठी तहसील के नयागांव निवासी रामस्वरूप को आय प्रमाण पत्र जारी हुआ, जिसमें उनकी सालाना आय केवल तीन रुपये दर्ज की गई थी.

Exit mobile version