Vistaar NEWS

MP News: सौरभ शर्मा केस में नया खुलासा, जीजा ने ही कार में छुपाया था सोना और कैश, जांच के घेरे में आए रिश्तेदार

Saurabh Sharma case, brother-in-law had hidden 52 kg gold and cash in the car

सौरभ शर्मा केस, जीजा ने छुपाया था कार में 52 किलो सोना और कैश

MP News: सौरभ शर्मा केस (Saurabh Sharma Case) में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में जांच एजेंसियों को राजधानी भोपाल के मेंडोरी के जंगल में लावारिस कार से 52 किलो सोना मिला था. अब इसे लेकर एक बात और सामने आई है कि कार में सोना और कैश छुपाने का काम सौरभ शर्मा के जीजा ने किया था.

NILU में एसोसिएट प्रोफेसर है जीजा

सौरभ शर्मा का जीजा विनय हसवानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है. कहा जा रहा है कि सौरभ शर्मा केस मामले में मेंडोरी के जंगल से मिली कार में गोल्ड और कैश विनय ने ही छुपाया था. जांच के दौरान ये पता चला कि 4-5 कारों के काफिलों को पहले पूरे शहर में घुमाया गया. इसके बाद कार को ले जाकर खड़ा कर दिया गया. जिस जगह कार को खड़ा किया वो जमीन भी सौरभ के रिश्तेदार की है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP के धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी

सौरभ के रिश्तेदारों की जांच हो सकती है

जांच में पता चला है कि सौरभ शर्मा के अवैध संपत्ति केवल मध्य प्रदेश तक ही सीमित नहीं है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौरभ की संपत्ति का पता चला है. इस केस में रिश्तेदारों का नाम सामने आने के बाद सभी जांच के घेरे में आ गए हैं. जांच एजेंसियां इसकी जांच कर सकती हैं. इसके अलावा आयकर विभाग सौरभ शर्मा और बिल्डर राकेश शर्मा के बीच कनेक्शन को खंगाल रही है.

डायरी से हुआ था 800 करोड़ का खुलासा

19 दिसंबर 2024 को आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार बरामद की. इस कार से 52 किलो सोना, करोड़ों रुपये कैश और इसके साथ ही एक सीक्रेट डायरी भी मिली थी. इस डायरी में RTO अधिकारियों से पैसे के लेन-देन का जिक्र मिला था. इसके बाद इस डायरी की व्यवस्था खोजबीन की गई तब पता चला कि आंकड़ा 800 करोड़ के पार है.

Exit mobile version