MP News: राजधानी भोपाल के मेंडोरी के जंगल से गुरुवार यानी 19 दिसंबर को एक लावारिस कार मिली थी. इस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश मिले थे. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान आयकर विभाग को एक डायरी और कुछ दस्तावेज मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस डायरी में RTO अधिकारियों से लेन-देन का ब्यौरा है.
100 करोड़ रुपये की लेन-देन का ब्यौरा
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डायरी में 100 करोड़ रुपये के लेन-देन दर्ज है. इसमें प्रदेश के 52 जिलों के RTO अधिकारियों से लेन-देन और नाम-नंबर मिले हैं. इसके अलावा इस मामले में आरोपी सौरभ शर्मा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के पद से VRS लेने के बाद भी इन अधिकारियों से लेन-देन जारी रखा था. किस RTO को कितनी राशि मिली और किस अधिकारी को मिली इसकी जानकारी भी इस डायरी में दर्ज है.
ये भी पढ़ें: सौरभ के दोस्त चेतन गौर ने खोले कई राज, बताया किसकी कार में था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश
परिवहन विभाग के आयुक्त जांच के घेरे में हैं
RTO अधिकारियों का नाम-नंबर और लेन-देन से संबधित दस्तावेज सामने आने के बाद परिवहन विभाग के आयुक्त जांच के घेरे में आ गए हैं. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामला बढ़ता है तो जांच की जा सकती है.
सौरभ शर्मा और चेतन गौर के खिलाफ केस दर्ज
मेंडोरी के जंगल से मिली लावारिस कार चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है. चेतन, सौरभ शर्मा का दोस्त है. दोनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केस दर्ज कर लिया है. अब दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में 200 किलो से ज्यादा चांदी मिली थी. इसके अलावा महंगी घड़ियां, ब्रांडेड लेडीज पर्स और भी कीमती सामान मिले थे.