Vistaar NEWS

सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, हर चेक पोस्ट से कमाता था 2.5 करोड़, दावा- भारत से ज्यादा संपत्ति दुबई में है, कीमत 2 हजार करोड़

In Saurabh Sharma case, sources claim that he used to earn Rs 2.5 crore from every check post

सौरभ शर्मा केस में सूत्रों का दावा हर चेक पोस्ट से ढाई करोड़ रुपये कमाता था

MP News: सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. उसके और दोस्तों के ठिकानों पर जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं. ED ने सौरभ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शर्मा ने भारत के साथ-साथ दुबई में भी संपत्ति खरीद रखी है.

2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक

सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि भारत के अलावा सौरभ की संपत्ति दुबई में भी है. सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश से ज्यादा संपत्ति सौरभ शर्मा की दुबई में है. जहां दुबई में बड़े स्तर पर जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता था. EOW से शिकायतकर्ता ने शिकायत में 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का दावा किया है. 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सौरभ की काली कमाई की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: Indore में पुलिसवालों से बहस करना पड़ेगा भारी, बॉडी वोर्न कैमरों में होगी रिकॉर्डिंग

हर चेक पोस्ट से 2.5 करोड़ रुपये कमाता था

सूत्रों का कहना है कि सौरभ हर चेक पोस्ट से ढाई करोड़ रुपये कमाता था. चेक पोस्ट में RTO नियुक्त करने के लिए 12 करोड़ रुपये लेता था. सौरभ का करीबी शरद जायसवाल काली कमाई का डिस्ट्रीब्यूशन करता था. वहीं दोस्त चेतन गौर बिजनेस संभालता था. ऐसा कहा जा रहा है कि परिवहन विभाग में जॉब लगाने में मामा का हाथ रहा. मामा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का PA है.

सौरभ की जान को खतरा- जीतू पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा है. सौरभ के पास कई राजनेता और अधिकारियों के राज हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल से पहले 70 IAS अफसरों को मिला बड़ा गिफ्ट, एक साथ हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट

234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश मिला था

19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां से 234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की गई थी. इसके कुछ दिन बाद IT की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली. इस कार से 54 किलो सोना बरामद हुआ था. ये कार ग्वालियर RTO में रजिस्टर्ड है. जिसका मालिक सौरभ का दोस्त चेतन गौर निकला था.

इसी कार से एक डायरी मिली थी. इसमें 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा था. प्रदेश के 52 जिलों में RTO अधिकारियों के पैसे देने का जिक्र मिला था. ED ने सौरभ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

Exit mobile version