Vistaar NEWS

MP News: सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है

Saurabh Sharma's friend Chetan Gaur arrested by Lokayukta police

सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal News: गोल्ड-कैश कांड में आरोपी सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौर पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. लोकायुक्त की टीम उसे लेकर भोपाल स्थित ऑफिस पहुंची है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले सौरभ शर्मा को मंगलवार को कोर्ट परिसर के बाहर से लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया था. सौरभ से पूछताछ जारी है.

मेंडोरी में मिली कार चेतन के नाम से रजिस्टर्ड

19 दिसंबर 2024 को भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली थी. इस कार से 54 किलो सोना बरामद किया गया था. जब इस कार के बारे में पता लगाया गया तो ये कार ग्वालियर में रजिस्टर्ड मिली. कार सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है. गौर ग्वालियर का ही रहने वाला है.

चेतन का बयान सामने आया था कि सौरभ मेरे नाम से संपत्ति खरीदता और बेचता है. कई अवैध गतिविधियों को मेरे नाम का इस्तेमाल करता है. ED ने गौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. चेतन भी पिछले 40 दिनों से फरार चल रहा था.

Exit mobile version