Vistaar NEWS

इंदौर में बड़ा हादसा टला, बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, सभी बच्‍चे सुरक्षित

Indore News

स्कूल बस में लगी आग

Indore News: इंदौर के सांवेर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी स्कूल बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है बस में 10 से अधिक बच्चे सवार थे. सभी बच्‍चों को मौका पाते ही बस से बाहर निकाला गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई.

चालक ने मैदान में खड़ी की बस

जानकारी के अनुसार बस सांवेर क्षेत्र के पंचडेरिया गांव से धरमपुरी जा रही थी. रिंगनोदिया में बस में आग लगते ही बस चालक ने अपनी सुझबुझ से बस को एक कॉलोनी के मैदान में खड़ी कर दी. जहां देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई. आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि मौके पर निर्माणाधीन कॉलोनी के लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप को फैलाकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ेंMP News: भोपाल में दशहरा के दिन 10 साल की बच्ची की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, 315 बोर राइफल की बुलेट से गई जान

पेरेंट्स ने बस को लेकर उठाएं सवाल

बस में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने देर न करते हुए तुरंत बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया. वहीं इस हादसे के बाद बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठा दिए. उन्‍होंने कहा कि सभी लोग लंबे समय से बस के फिटनेस को लेकर शिकायत कर रहे थे.

Exit mobile version