Bhopal: भोपाल में जिस प्राइवेट स्कूल में 3 साल की मासूम से रेप हुआ था, उस स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. सत्र 2025-26 के लिए स्कूल को मान्यता नहीं दी गई है. 6 महीने पहले स्कूल के आरोपी टीचर कासिम रेहान ने बच्ची से दुष्कर्म किया था. जिसको लेकर गुरुवार देर रात कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूल का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं. जबकि स्कूल में पहले से पढ़ने वाले 324 स्टूडेंट्स अन्य दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं.
सितंबर में स्कूल के टीचर ने ही किया था रेप
14 सितंबर को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले थे. जिसको लेकर परिजनों ने स्कूल में शिकायत की. जिसके बाद 16 सितंबर को पुलिस ने आरोपी कासिम रेहान पर केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 19 सितंबर को स्कूल को सील कर दिया गया.
वहीं मामले में जांच के लिए 2 टीमें गठित की गईं थीं. पहली टीम ने अपनी रिपोर्ट में बच्चियों की सुरक्षा को लकेर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की बात बताई है. जबकि दूसरी कमेटी ने भी स्कूल संचालन को लेकर रिपोर्ट सौंप दी थी. जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए. स्कूल में एक से 8वीं तक के क्लास के लिए मान्यता रिन्यू नहीं की जाएगी.
सरकार ने किया प्राइवेट स्कूल का संचालन
स्कूल में कुल 324 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें से 79 ऐसे हैं, जिनका आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के जरिए एडमिशन हुआ है. बीच सत्र में स्कूल बंद होने से बाकी बच्चों का साल खराब हो सकता था. इसलिए सरकार ने खुद ही स्कूल का संचालन किया. जिससे बच्चों के साल का नुकसान ना हो.
आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
सितंबर में घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच समेत कई कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रदर्शन में शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी टीचर कासिम रेहान को फांसी की सजा देने की मांग की थी.
