Archana Tiwari News: अर्चना तिवारी की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही, जिसके चलते रेलवे पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. यह सर्च ऑपरेशन भोपाल और जबलपुर रेलवे पुलिस के करीब 250 जवान इस सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं, मगर अभी तक रेलवे पुलिस के पास अर्चना को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
11 दिन बाद भी नहीं चल सका अर्चना का पता
कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी अचानक ट्रेन से गुम हो जाती है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश में बड़ा सर्चिंग ऑपरेशन रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है, हालांकि 11 दिन बीत जाने के बाद भी अर्चना के गुम होने को लेकर किसी प्रकार का सुराग रेलवे पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जबकि रेलवे पुलिस ने हर एंगल से छानबीन की है, उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वही इंदौर से लेकर जबलपुर तक के रेलवे ट्रैक के पास बने पुल, जंगल और नदियों पर बड़ा सर्चिंग अभियान किया जा रहा है. वहीं विस्तार न्यूज की टीम उस जगह पहुंची, जहां रेलवे पुलिस के साथ में बुधनी घाट के पास बने मिटघाट रेलवे ट्रैक के पास जंगल और नदी में भी बड़ा सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: सतना के जिला अस्पताल में ड्रिप स्टैंड बनीं बुजुर्ग! पोते के लिए ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर खड़ी रहीं
वन विभाग, लोकल पुलिस और इंटेलिजेंस की भी ली जा रही मदद
हालांकि अर्चना को लेकर रेलवे पुलिस, वन विभाग, लोकल पुलिस और इंटेलिजेंस भी लगातार लगा हुआ है, मगर अभी तक पुलिस के हाथ अर्चना के मामले में खाली हैं. हालांकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर तीनों जगह के रेलवे के अधिकारी हर एंगल से जांच कर रहे हैं. वहीं पहाड़ी में बने रेलवे ट्रैक मीत घाट में रेलवे पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है. हालांकि रेलवे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बड़े स्तर में सर्चिंग अभियान किया जा रहा है. जल्द से जल्द अर्चना के मामले में उन्हें सफलता मिलेगी, कई जगह सर्चिंग ऑपरेशन हो चुका है, मगर लगा कि मीड घाट रेलवे ट्रैक जो जंगल के बीच में है, यहां पर सफलता मिलेगी मगर यहां भी रेलवे पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
तीन शहरों की रेलवे पुलिस के जवान लगने के बावजूद भी अभी तक अर्चना तिवारी का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. वही सर्चिंग ऑपरेशन करने के बाद भी रेलवे पुलिस के हाथ खाली है. अब देखना होगा कि रेलवे पुलिस किस एंगल से जांच कर पूरे मामले को सुलझाने में सफल हो पाती है.
