Vistaar NEWS

MP Assembly Monsoon Session: बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही, पढ़ें दूसरे दिन सदन में क्या-क्या हुआ

sixth day of monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का छठवां दिन

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है. सदन में प्रदेश में लगातार कम होते भू-जल स्तर और परंपरागत जल संग्रहण को लेकर चर्चा के बीच हंगामे के बाद कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक भैंस को सरकार मानकर उसके सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया. इस पर सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी है तो आप भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं. आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाकर रखना चाहिए.

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी.

कांग्रेस विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जाने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाया है. इसके साथ ही विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं कांग्रेस सदन में हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खूबानी में बारिश के दौरान आदिवासियों का घर तोड़ने की कार्रवाई और खराब सड़कों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

रुचि तिवारी

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरा दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

रुचि तिवारी

सदन में प्रदेश में लगातार कम होते भू-जल स्तर एवं परंपरागत जल संग्रहण पर चल रही चर्चा

गोपाल भार्गव एवं भूपेंद्र सिंह ने सदन में भू-जल स्तर एवं परंपरागत जल संग्रहण चर्चा को उठाया. साथ में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने भी मुद्दा उठाया, जिसका जवाब मंत्री कैलाश विजयवर्गी जवाब दे रहे हैं.

रुचि तिवारी

विधानसभा में MLA भंवर सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पांच साल में लगे करोड़ों पौधे में भ्रष्टाचार हुआ है. नदी को साफ करने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन साफ नहीं हुई. पानी का जल स्तर नीचे गिरने लगा है.उसको ले कर कोई योजना नहीं बनी.

विनय कुशवाहा

’10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ

पूर्व मंत्री भंवर सिंह शेखावत ने सदन में कहा कि नल-जल योजना अच्छी है. एमपी में 10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. कोई एक विधायक हाथ उठाकर कह दे कि उसकी विधानसभा में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. कोई कह दे कि उसकी विधानसभा में ईमानदारी से काम हुआ है, भ्रष्टाचार सिर और फन उठाता जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि इंदौर की कान्ह नदी को साफ करने के लिए 2200 करोड़ खर्च हो चुके हैं. 800 करोड़ अब फिर मांगे जा रहे हैं और नाला वहीं का वहीं है.

विनय कुशवाहा

गोपाल भार्गव ने भूजल स्तर पर ध्यानाकर्षण किया

बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने नियम नंबर 139 के तहत राज्य में लगातार कम होते भूजल स्तर और परंपरागत जल संग्रहण संरचनाओं के खत्म होने से पैदा हालात पर सदन का ध्यानाकर्षण किया. उन्होंने कहा कि रबी की फसल के लिए आखिरी पानी देने के लिए पानी मिलना कम हो जाता है। हैंडपंप, बोर, स्टॉप डैम, खेत तालाबों में पानी का अभाव जाता है. इसके लिए कई विभाग काम करते हैं.

विनय कुशवाहा

मानसून सत्र के दूसरे दिन उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया.

सदन की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

विनय कुशवाहा

विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

कांग्रेस विधायकों पर मामला दर्ज करने को लेकर सदन से कांग्रेस ने वाकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लगातार विधायकों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पहले अभय मिश्रा के बाद में सेना पटेल के बेटे पर मामला दर्ज किया गया. ऐसे मामलों पर हम लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके की बीजेपी की सरकार पक्षपात के साथ कार्रवाई कर रही है.

विनय कुशवाहा

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने शून्यकाल में नरयावली को तहसील का दर्जा दिए जाने का सवाल उठाया. वहीं कांग्रेस विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने किसानों की फसलों के खराब होने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक मधु भगत ने रिटायर्ड कर्मचारियों के अवकाश के मामले को उठाया.

विनय कुशवाहा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हेमंत खंडेलवाल विधानसभा पहुंचे.

विनय कुशवाहा

बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सहकारी सूती मिल मर्यादित के श्रमिकों के तय समय पर भुगतान नहीं हो रहा. श्रमिकों के भुगतान की समय सीमा तय होना चाहिए.

इस पर जवाब देते हुए मंत्री चैतन्य काश्यप ने जवाब देत हुए कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में समिति बनाई गई है. श्रमिकों को सूचीबध्द किया जा रहा है.

इस पर बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि श्रमिकों की सूची तैयार हो चुकी है. दो पीढ़ियों से भुगतान का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार मजदूरों की समर्थक सरकार है. हम इस मामले का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे.

विनय कुशवाहा

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जवाब मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विभाग में 16 साल सवाल लगाए गए हैं लेकिन अधूरी जानकारी दी जाती है.

इस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी है तो आप भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं. आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाकर रखना चाहिए.

विनय कुशवाहा

सदन में उठा कैलेंडर भ्रष्टाचार का मुद्दा

विधायक अनुभा मुंजारे ने कैलेंडर वितरण में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का जबाव देते हुए कहा कि निर्मला भूरिया ने कहा कि कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई है. एक लाख 64 हजार कैलेंडर का नहीं वितरित किए गए. जिन अधिकारियों ने हानि पहुंचाई है, उन पर कार्रवाई की जा रही है.

विनय कुशवाहा

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से भैंस के सामने बीन बजाई.

Exit mobile version