इनपुट- सचिन राठौर
MPPSC Results 2023: बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के ग्राम कुसमरी निवासी सीमा बडोले ने डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2023 में 21वीं रैंक हासिल की है.
सीमा के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और अब साधारण किसान के रूप में कृषि कार्य करते हैं. उनकी माता भी खेती-किसानी में सहयोग करने के साथ-साथ गृहिणी हैं. सीमा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे कुसमरी गांव और राजपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
सरकारी स्कूल-कॉलेज से की पढ़ाई
इस कामयाबी पर सीमा ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजपुर तहसील के बिलवानी गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. सीमा ने स्नातक की डिग्री इंदौर के शासकीय होलकर कॉलेज से हासिल की है. सरकारी स्कूलों और कॉलेज में अध्ययन करने के बावजूद, सीमा ने अपने दृढ़ संकल्प, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है.
ये भी पढे़ं- MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, पन्ना के अजीत मिश्रा ने किया टॉप, DSP पद के लिए 13 महिलाओं का चयन
6 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं सीमा
सीमा ने बताया कि वह पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं. वहीं, उनके भाई विनीत बडोले ने बताया कि जैसे ही सीमा की सफलता की खबर गांव में पहुंची, पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया. गांव के लोगों ने सीमा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं.
