Vistaar NEWS

MP News: सीहोर गणेश मंदिर से गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, पुजारी पर शख्स ने ताना बका, सेवक को पीटा, जानें क्या है मामला

Sehore Chintamani Ganesh temple, accused pointed weapon at priest, police arrested him

सीहोर चिंतामण गणेश मंदिर, आरोपी ने पुजारी पर ताना हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर से खौफनाक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ‘बका’ नाम के हथियार मंदिर के पुजारी जय दुबे, बेटे और सेवक लोकेश सोनी पर तानता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

क्या है पूरा मामला?

आरोपी का नाम महेश यादव बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है, आरोपी चिंतामण गणेश मंदिर के अंदर पुजारी जय दुबे के बेटे और सेवक के साथ धक्का-मुक्की करता दिखाई दे रहा है. बका नाम के हथियार से धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में आरोपी धमकाते हुए कह रहा है कि 24 घंटे में पैसे नहीं मिले तो बड़ा हमसला करूंगा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक केस के लिए मंदिर के पुजारी के लिए पैसा खर्च किए थे. ये पुजारी पैसा नहीं लौटा रहा था. इसी पैसे की वसूली के लिए वह मंदिर में आया था.

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीहोर CSP अभिनंदना शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351 (2) और शस्त्र एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पेपर में लपेट कर बका मंदिर में लेकर आया था.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘समाधान ऑनलाइन’ में देरी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, 30 जुलाई को सीएम मोहन यादव करेंगे समीक्षा बैठक, फीडबैक भी लेंगे

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. सीहोर का चिंतामण गणेश मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां प्रदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं. इसके साथ ही वीआईपी भी पूजा-अर्चना करने आते हैं. इसके बावजूद कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता है.

Exit mobile version