Vistaar NEWS

CM मोहन यादव आज सीहोर में 1406 करोड़ रुपये की लागत की 4 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का करेंगे भूमिपूजन, 1165 लोगों को मिलेगा रोजगार

CM Dr. Mohan Yadav File Photo)

CM डॉ मोहन यादव File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को सीहोर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में लगभग 1406 करोड़ रुपये निवेश वाली 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे. सीएम 6 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी बांटेंगे. इस कारण यहां लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा. इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के बाद 1165 रोजगार पैदा होंगे.

फूड प्रोसेसिंग यूनिट से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा

इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिन औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन होगा, उनमें वान्यावेदा ग्रीन्स (झिलेला) सीहोर में 20.020 हेक्टेयर में स्थापित होगी. इसमें 115 करोड़ रुपये के निवेश से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होगी, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा.

एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर इकाई

इसी तरह बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बड़ियाखेड़ी फेस- 2) 10.250 हेक्टेयर में स्थापित होगी. इसमें 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई स्थापित होगी, जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा) सीहोर में 18.260 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित होगी. इस इकाई की 394 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसी प्रकार श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बड़ियाखेड़ी) सीहोर 0.476 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपए के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP News: ड्रग्स जिहाद के आरोपी यासीन अहमद पर एक और केस दर्ज, शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप

सीएम जारी करेंगे आशय पत्र

मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर में 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित करेंगे, जिनमें RTDB इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं. इन इकाइयों द्वारा सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रूपये का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Exit mobile version