Sehore News (अक्षय शर्मा): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore News) में कारोबारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगा ली है. कुछ दिनों पहले ही ED की टीम ने कारोबारी मनोज के ठिकानों पर रेड मारी थी. छापा के दौरान अधिकारियों ने कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे. साथ ही बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया था. इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद दंपति के सुसाइड करने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं.
आष्टा में कारोबारी दंपति ने किया सुसाइड
घटना सीहोर जिले के आष्टा की है. यहां के शांति नगर में रहने वाले कारोबारी मनोज परमान ने पत्नी के साथ फांसी लगा ली. पिछले दिनों मनोज परमार के ठिकानों पर ED का छापा पड़ा था. पुलिस को दंपति के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में किस बात का जिक्र किया गया है यह अब तक नहीं पता चल पाया है.
पूर्व CM दिग्विजय ने उठाए सवाल
कारोबारी दंपति के सुसाइड पर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘आष्टा सिहोर जिला मध्य प्रदेश के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूं.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मनोज परमार के घर पर ED द्वारा जो रेड डाली गयी उसका पंचनामा. उसको इसलिए परेशान किया जा रहा था क्योंकि उसके बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को अपनी बचत से गुल्लक भेंट की थी. इन बच्चों का जो आज अनाथ हो गए हैं. हम पूरा ख्याल रखेंगें.’
मौके पर पहुंचे MP PCC चीफ
घटना की जानकारी मिलने के बाद MP PCC चीफ जीतू पटवारी मौके पर पहुंच गए हैं.
करीब एक सप्ताह पहले पड़ी थी रेड
कारोबारी मनोज परमार के ठिकानों पर भोपाल ED की टीम ने करीब 6 दिन पहले रेड मारी थी. यह कार्रवाई PMLA ( द प्रोविजंस ऑफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002) के प्रावधानों के तहत की गई थी. रेड के दौरान टीम ने कारोबारी मनोज की चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे. साथ ही लाखों का बैंक बैलेंस पाए जाने पर अकाउंट फ्रीज कर दिया था.
बच्चों ने राहुल गांधी को भेंट की थी गुल्लक
कारोबारी मनोज परमार के बच्चों ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. यह गुल्लक साल 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दी गई थी. कांग्रेस नेता अपनी यात्रा मध्य प्रदेश में कर रहे थे. इस दौरान जब उन्हें गुल्लक भेंट में मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. यह गुल्लक मेरे लिए अमूल्य है, यह असीम प्रेम का खजाना है.’