PM Modi MP Visit: देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर PM मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. इस दौरान वह एक रैली भी करेंगे, जो बेहद खास रहने वाली है. रैली के लिए PM मोदी का रथ ‘सिंदूरी’ थीम पर तैयार किया गया है. साख ही U शेप में 300 मीटर लंबा मंच तैयार किया गया है. इस रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. जानें PM मोदी की इस रैली में क्या-क्या खास होने वाला है-
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सेल्फी प्वाइंट
PM मोदी भोपाल में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे. PM मोदी की रैली कार्यक्रम की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है. ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं. इन सेल्फी प्वाइंट्स पर भारत माता, देवी अहिल्या बाई और पीएम मोदी की तस्वीर लगी है. यहां पर ‘सिंदूर के प्रतिशोध का संकल्प’ और ‘राजधर्म निभाने वाला सच्चा भक्त..’
कर्नल कुरैशी और व्योमिका सिंह के 1000 कट आउट
BJP ऑफिस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के 1000 से ज्यादा कटआउट लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर दोनों नारी शक्ति पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के कटआउट के साथ नजर आएंगी.
300 मीटर लंबा मंच
PM मोदी के कार्यक्रम के लिए जंबूरी मैदान पर यू आकार में 300 मीटर लंबा मंच तैयार किया गया है.
‘सिंदूरी’ थीम पर सजा भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल को ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद सिंदूरी थीम पर सजाया गया है. PM मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे. इसके लिए उनके रथ को ‘सिंदूरी’ थीम पर तैयार किया गया है.
महिलाओं के हाथों में होगी कमान
PM नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है. ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी महिला पुलिस के पास होगी. वहीं, अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम प्रबंधन भी महिला अफसर देखेंगी. BJP की करीब एक हजार महिला कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालेंगी. भोपाल के सभी 31 मंडलों से 35 सक्रिय महिला कार्यकर्ता रहेंगी. साथ ही मंडल समिति, पार्षद और पार्टी में काम कर रही महिला कार्यकर्ताए भी जिम्मेदारी संभालेंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम में PM मोदी की सुरक्षा में करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
