Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए परिजनों ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया. शराब की दुकान और गाड़ियों में आग लगा दी. तहसीलदार ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया और चक्काजाम खत्म करवाया. पुलिस ने हत्याकांड को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
सिवनी जिले के केवलारी में गांव परासपानी के पास शुक्रवार यानी 16 मई की रात लगभग 11.30 बजे दो युवकों अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से दोनों घायलों को केवलारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों युवक कृषि कार्य के लिए गांव गए हुए थे.
उचित कार्रवाई को लेकर परिजनों ने शनिवार को मंडला रोड पर चक्का जाम किया. एक शराब की दुकान में आग लगा दी और कार को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: सांसद अनिल फिरोजिया ने ऑफिस के बाहर लगवाए पोस्टर, ट्रांसफर और शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क ना करें
थाना प्रभारी को हटाने की मांग
हत्या के बाद से इलाके में तनाव है. लोगों में आक्रोश है कि उचित कार्रवाई नहीं गई है. परिजनों ने बताया कि केवलारी निवासी एक ठाकुर परिवार के पिता पुत्र समेत अन्य लोगों ने मिलकर अमन और रूपक की जघन्य हत्या की है. परिजनों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
