MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रेनिंग विमान 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया. टकराने के बाद ट्रेनिंग विमान जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि गनीमत ये रही कि दुर्घटना में किसी भी जनहानि की कोई सूचना नहीं है. ग्रामीणों ने समय रहते हुए पायलट को बचा लिया.
घटना का वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा इलाके में सोमवार शाम एक ट्रेनिंग विमान (training aircraft) हादसे से बाल-बाल बच गया. जब रेड बर्ड एविएशन(Red Bird Aviation) का उड़ान अभ्यास चल रहा था, तभी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज (high-voltage) लाइन से टकरा गया और नीचे गिरने से गंभीर स्थिति पैदा हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि ग्रामीणों की तत्परता के कारण पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
जब विमान गिरा, तो आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर दौड़े. उन्होंने बिना समय गंवाए पायलट को विमान से बाहर निकाला. इस रेस्क्यू की घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की तत्परता से पायलट की जान बची.
विमान बिजली के तारों से टकराया
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा शाम करीब साढ़े 6 बजे हुआ. उड़ान के दौरान विमान का एक पंखा बिजली के तारों को छू गया, जिसके बाद तेज आवाज और चिंगारियां उठीं. इसके बाद विमान अचानक नीचे आने लगा और आस-पास अफरातफरी मच गई. घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए.
ये भी पढे़ं: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से दौड़ेगी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान
