MP News: उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी पर नई मुसीबत आ गई है. मंगलवार को जनसुनवाई में तबस्सुम बानो नाम की महिला पहुंची और खुद को मंसूरी की पत्नी बताते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए और मंसूरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. तबस्सुम बानो ने कहा कि उनके पति भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं और कई महिलाओं के साथ उनके अनैतिक संबंध है.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, तबस्सुम ने मंसूरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम रहते हुए मंसूरी ने छिंदवाड़ा, इंदौर और जबलपुर में प्लॉट व मकान खरीदे, लग्जरी वाहन लिए और अकूत संपत्ति बनाई. महिला ने आरोप लगाया कि मंसूरी कई बार बिना अनुमति के मौज करने दुबई और थाईलैंड भी जाते हैं. तबस्सुम ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति के कई महिलाओं से अनैतिक संबंध हैं.
उन्होंने कहा कि नौकरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने पर उल्टा उनके खिलाफ इंदौर में झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया. तबस्सुम ने कहा कि अब मंसूरी उन्हें और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास रखी है. महिला ने बताया कि पाकीजा ग्रीन पार्क कॉलोनी में सोनू उर्फ तक मंसूरी के नाम 1100 वर्ग फीट का प्लॉट और जबलपुर, इंदौर व छिंदवाड़ा समेत कई जगह करोड़ों की बेनामी संपत्तियां खरीदी गई हैं.
ये भी पढे़ं- MP News: चोर समझकर लोगों ने पकड़ा, बोला – मैं जेल से भागा हूं, धोखे से हो गया था मर्डर
डिप्टी कलेक्टर पर चल रही पहले से कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी 1 साल पहले भी मस्जिद निर्माण के लिए 3 लाख रुपए लेने के आरोप में लोकायुक्त कार्रवाई में फंसे थे. डिप्टी कलेक्टर रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड हैं और उन्हें भोपाल मंत्रालय में अटैच कर रखा है. वहीं उनकी पत्नि पर भी इंदौर में धर्म परिवर्तन के आरोप लगे हुए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
