Vistaar NEWS

MP News: पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर एमपी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान, 10 विभागों को मिली जिम्मेदारी

PM Narendra Modi to visit BJP headquarters at 6 PM after Bihar Election Results

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

MP News: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 बिंदुओं के आधार पर सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी और जिलों के कलेक्टर के लिए आदेश जारी कर दिया है. मिशन मोड पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा. खास तौर पर योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारी हितग्राहियों के बीच जाएंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अभियान को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में संचालित किया जाएगा. जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री से चर्चा करके अभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही संबंधित विभाग के प्रमुख और मैदानी अधिकारी गतिविधियों में शामिल होंगे. 17 सितंबर को सभी जिलों में एलईडी के माध्यम से प्रसारण होगा. अभियान के दौरान खादी वस्त्र और हस्तशिल्प विक्रय को प्रोत्साहित किया जाएगा. स्व सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी और मेले लगाए जाएंगे. विकसित भारत थीम पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सुभाष कुमार द्विवेदी, अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग दिनेश जैन और अपर आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास विभाग कैलाश वानखेड़े को जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढे़ं- MP News: एमपी पुलिसिंग में होगा बड़ा बदलाव – पुलिस मुख्यालय ने जारी की नई SOP, एसपी-डीआईजी हर महीने करेंगे गंभीर अपराधों का सुपरविजन

ऐसे चलेगा सेवा पखवाड़ा अभियान

रक्तदान शिविर: सभी जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर होंगे. इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को दी गई है.

स्वच्छता अभियान: प्रदेश के सभी मुख्यालय, नगरीय निकाय, जनपद और ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलेगा. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग इसकी निगरानी करेगा.

स्वास्थ्य शिविर और मैराथन: प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. साथ ही आत्मनिर्भर भारत थीम पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, रतलाम और सागर में “नमो मैराथन” आयोजित होगी. खेल विभाग इसकी जिम्मेदारी निभाएगा.

वृक्षारोपण अभियान: “एक पेड़ मां के नाम” और “एक बगिया मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण होगा. वन विभाग, पंचायत, नगरीय निकाय और उद्यानिकी विभाग को नोडल बनाया गया है.

दिव्यांगजन उपकरण वितरण: 27 और 28 सितंबर को दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे. सामाजिक न्याय और दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. महिला स्व सहायता समूह भी “लोकल फॉर लोकल” थीम पर प्रदर्शनी और मेले लगाएंगे.

गांधी जयंती कार्यक्रम: खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग जिम्मेदार होगा. विकसित भारत थीम पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता होगी. साथ ही नमो पार्क, नमो वन और नमो उपवन तैयार किए जाएंगे.

Exit mobile version