Vistaar NEWS

MP News: रिपब्लिक डे पर मध्य प्रदेश के 17 पुलिस अधिकारियों का होगा सम्मान, केंद्रीय गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Officials will be honored in Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों का होगा सम्मान

MP News:76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश पुलिस के लिए यह अवसर गर्व का है. केंद्र सरकार ने विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदेश के कुल 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें विभिन्न रैंक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

चार पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

जारी सूची के अनुसार, मध्य प्रदेश के चार पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक (प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस) से सम्मानित किया जाएगा. इनमें इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी और निरीक्षक शिव कुमार पटेल शामिल हैं. इन अधिकारियों को कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और जनहित से जुड़े कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.

17 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

इसके अलावा, प्रदेश के 17 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक (मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस) से नवाजे जाएंगे. इस सूची में आईजी कृष्णावेणी देशावतु, एसपी मनोज कुमार राय, एसपी गितेश कुमार गर्ग, एसपी दुर्गेश कुमार राठौर, इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, निधि श्रीवास्तव, शफाली टकलकर और राजू गुराने सहित डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबल रैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी को फील्ड ड्यूटी, जांच, कानून-व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियों में अनुकरणीय सेवा के लिए चुना गया है.

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश को 21 पदक मिलना राज्य पुलिस की कार्यक्षमता, अनुशासन और निरंतर सेवा का प्रमाण माना जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान प्रदेश पुलिस बल के मनोबल को और मजबूत करेगा.

ये भी पढे़ं- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 54 लाख हितग्राहियों को लाभ, CM मोहन यादव ने 327 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

Exit mobile version