MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड लगातार कहर बरपा रही है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश का पारा 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है. इंदौर इस समय प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंड झेल रहा है. बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले एक दशक में सबसे कम है. वहीं पचमढ़ी में तापमान 4.8 डिग्री रहा.
प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, सीहोर, शाजापुर और राजगढ़ जिलों में शीतलहर अपना असर दिखाएगी. भोपाल में तो लगातार छह दिन से कोल्ड वेव चल रही है. इससे पहले गुरुवार को भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ भी शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि शहडोल में दिन भर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.
कई शहराें में तापमान 10 डिग्री के नीचे
बीती रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. शहडोल के कल्याणपुर में पारा सबसे नीचे 3.8 डिग्री पर पहुंच गया. रायसेन में 5 डिग्री, रीवा में 5.9, शिवपुरी में 6, उमरिया में 6.1, मलाजखंड में 6.8, नौगांव में 7.1, मंडला में 7.3, खजुराहो में 7.4, छिंदवाड़ा और रायसेन के कुछ हिस्सों में 7.5 डिग्री दर्ज हुआ. नरसिंहपुर 8.2, सतना 8.6, दमोह 8.8, रतलाम 9.2, श्योपुर और गुना में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. बड़े शहरों में भोपाल 6.6, उज्जैन 8.2, ग्वालियर 9.2 और जबलपुर 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
जेट स्ट्रीम हवाएं बढ़ा रही एमपी में ठंड
उत्तर भारत में सक्रिय तेज जेट स्ट्रीम भी एमपी में बढ़ती ठंड की एक बड़ी वजह बनी हुई है. करीब 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर 200 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से बह रही यह हवा प्रदेश के मौसम को और ज्यादा ठंडा कर रही है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं की दिशा और गति बढ़ गई है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा और ऊपर बह रही जेट स्ट्रीम, दोनों मिलकर मध्य प्रदेश में सर्दी को और तीखा बना रही हैं.
