Vistaar NEWS

Gwalior: होटल स्मार्ट हवेली में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, कई राज्यों की 7 कॉल गर्ल समेत 9 लोगों को पकड़ा

File Image

File Image

Gwalior Sex Racket: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होटल स्मार्ट हवेली में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. होटल से पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की 7 कॉल गर्ल को पुलिस ने पकड़ा है. इसके अलावा 3 युवक भी आपत्तिजनक स्थिति में मिले. मुखबिर की सूचाना पाकर पुलिस ने शनिवार रात करीब ढाई बजे होटल में अचानक छापेमारी की. जिसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.

आरक्षक से एक हजार में एक घंटे का सौदा हुआ

पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस का है. यहां पुलिस को सेक्स रैकेट के चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रतात पुलिस ने रेड की. पुलिस ने प्रधान आरक्षक मान सिंह को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा. जिसके बाद आरक्षक से होटल में एक हजार रुपये में एक घंटे का सौदा तय किया गया. आरक्षक ने काउंटर पर एक हजार रुपये जमा भी कर दिए. इसके बाद इशारा करते ही पुलिस की टीम होटल पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और UP की कॉल गर्ल की होती थी सप्लाई

पुलिस के मुताबिक होटल स्मार्ट हवेली इन में अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलवाया जाता था. पकड़ी गई 7 कॉल गर्ल पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, UP की रहने वाली हैं. सभी लड़कियों की उम्र 20 से 23 साल के बीच है. दिल्ली से एजेंट के जरिए लड़कियों को होटल में बुलाया जाता था.

आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक-युवती

जब पुलिस ने होटल स्मार्ट हवेली इन में दबिश दी तो दाे रूम में दो युवक, दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले. और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने होटल से नेपाल निवासी रिसेप्शनिस्ट अनीता सुनार, कस्टमर नितिन उर्फ नीरज वर्मा निवासी न्यू विवेक नगर गोला का मंदिर, सौरभ वर्मा निवासी इंद्रमणि नगर मेला ग्राउंड और होटल कर्मचारी दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा अलग- अलग कमरों से मिली 7 युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Indore: 5 दोस्तों ने मिलकर युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भरी, मौत; अस्पताल में छोड़कर भाग गए

Exit mobile version