Indore News: इंदौर के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल से मंगलवार सुबह एक बेहद अनोखी खबर सामने आई है. जहां सहयोग नगर की रहने वाली 29 वर्षीय शबनम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ चार बच्चों के जन्म ने न सिर्फ अस्पताल के स्टाफ को उत्साहित किया, बल्कि एक परिवार की वर्षों पुरानी प्रतीक्षा को भी खुशियों में बदल दिया.
दरअसल, शबनम की शादी के करीब 9 साल बाद उनके घर में किलकारी सुनाई दी है. बीते सालों से उनका परिवार बच्चों को लेकर परेशान था. इस बार पहली डिलीवरी होने के कारण मामला अत्यंत जटिल था लेकिन अब उनके घर में एक साथ चार गुना खुशियों से पूरा परिवार भावुक हो गया.
डॉक्टर्स की सूझबूझ से हुआ सफल ऑपरेशन
अस्पताल के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. आदित्य सोमानी ने बताया कि शबनम की प्रसव स्थिति नाजुक थी. वहीं नाजुक स्थिति होने के कारण टीम को ऑपरेशन के दाैरान विशेष सावधानी बरतनी पड़ी. वहीं सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. फरहत पठान ने सिजेरियन प्रक्रिया के जरिए सुरक्षित और सफल डिलीवरी कराई. जिसके बार परिवार को चार बच्चों की किलकारी सुनने को मिली.
बच्चों का वजन
डॉ सोमानी के अनुसार, चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. इनमें से दो बच्चों का वजन लगभग डेढ़ किलो है, जबकि दो का वजन करीब 800 ग्राम है. डॉक्टरों ने अनुसार, ऐसे मामलों में बच्चों की निगरानी बेहद जरूरी होती है, लेकिन फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है.
परिवार के अनुसार, लगभग 8-9 साल बाद घर में खुशियों की ऐसी सौगात आई है, जिससे परिजन भावुक हो उठे है. खुशी के इस दुर्लभ मौके ने अस्पताल स्टाफ को भी विशेष रूप से उत्साहित किया है. अस्पताल के इतिहास में यह उन चुनिंदा मामलों में से एक है, जब एक महिला ने 1-1 मिनिट के अंतराल में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया हो.
