Vistaar NEWS

MP News: ‘मत करो ऐसा, मैं मर जाऊंगा…’ शादी के 3 महीने बाद ही पत्नी से परेशान पति ने कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला

shahdol_news

पति ने की आत्महत्या

MP News (कैलाश लालवानी, शहडोल): शादी के महज तीन महीने बाद ही पत्नी के पुराने प्रेम संबंध के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर का है. यहां रहने वाले सौरभ तिवारी ने पत्नी से परेशान होकर हैदराबाद में सुसाइड कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर सौरभ के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

3 महीने पहले हुई थी शादी

मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मसीरा गांव का है. यहां रहने वाले सौरभ तिवारी (26 साल) की तीन महीने पहले शादी हुई थी. सौरभ और मालती (बदला हुआ नाम) 23 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के शुरुआती दिन सामान्य रहे, लेकिन करीब 10 दिन बाद ही सब कुछ बदलने लगा.

रातभर प्रेमी से बात करती थी मालती

आरोप है कि सौरभ की पत्नी मालती रातभर मोबाइल पर किसी अन्य युवक से बात करती थी और पूछने पर विवाद खड़ा कर देती थी. एक दिन उसने खुद सौरभ को बताया कि वह पहले से किसी और से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन दबाव में सौरभ से विवाह हुआ. परिजनों का कहना है कि मालती ने शादी के बाद भी उस युवक से संपर्क जारी रखा और सौरभ पर 10 लाख रुपए नकद व खाते में डालने का दबाव बनाया. उसने पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी थी.

‘मत करो ऐसा, मैं मर जाऊंगा’

घटना से पहले सौरभ ने अपने माता-पिता को फोन पर बताया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है और वह उसके साथ भागने की योजना बना रही है. परिजनों का दावा है कि सौरभ ने पत्नी से कहा था- ‘मत करो ऐसा, मैं मर जाऊंगा’ लेकिन मानसिक दबाव इतना था कि उसने हैदराबाद में आत्महत्या कर ली. सौरभ के मोबाइल से एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें वह टूटे हुए दिल से अपनी पीड़ा बयान कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- बार-बार बदल रही ट्रेन से लापता अर्चना तिवारी की लोकेशन, 4 दिन पहले सफेद कार से गई थी हरदा, उलझी गुत्थी

परिवार की शिकायत और मांग

सौरभ के पिता कमलेश तिवारी ने थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए पत्नी व ससुराल पक्ष पर हत्या, गैर इरादतन हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है.सौरभ के पिता कमलेश तिवारी का कहना है- ‘यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. बेटे के जाने से हमारा घर उजड़ गया, लेकिन हम न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.’

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी जयसिंहनगर अजय बैगा ने कहा kf महिला पक्ष की ओर से दान-दहेज वापसी की शिकायत आई है.दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है. आगे की कार्रवाई औपचारिकता भर है.

ये भी पढ़ें- MP में बड़ा खतरा! क्या आपके घर भी लग रहा है स्मार्ट मीटर? 16 जिलों में कंपनी के अफसरों में पाकिस्तानी भी शामिल

Exit mobile version