Vistaar NEWS

Shajapur: CM मोहन यादव ने लाडली बहना की 20वीं किस्त जारी की, बोले- हर महीने लाडली बहनों का रक्षाबंधन मन रहा है

Shajapur: CM Mohan Yadav released the 20th installment of Ladli Behna

शाजापुर: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना की 20वीं किस्त जारी की

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज शाजापुर (Shajapur) जिले के कालापीपल (Kalapepal) पहुंचे. यहां उन्होंने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की 20वीं किस्त जारी की. सिंगल क्लिक के जरिए सीएम ने 1 करोड़, 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये अंतरित किए. इसके साथ ही 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि डाली.

सीएम ने दी विकास कार्यों की सौगात

कालापीपल को सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. 104.99 लाख रुपये की लागत से बनी 13 सीसी सड़कों का भूमिपूजन किया. वहीं 386.87 लाख रुपये की लागत से बनी शासकीय महाविद्यालय की 6 अतिरिक्त क्लास का लोकार्पण किया. इसके साथ ही पानखेड़ी नगर परिषद में 116 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

लाडली बहना मना रहीं हर महीने रक्षाबंधन

मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों के लिए हर महीने रक्षाबंधन मन रहा. मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को झूठेलाल बताया. सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन चुनाव लड़े. कहा था कि सुरक्षा नहीं लूंगा. फिर 10–10 गाड़ियां पीछे हैं. आपका आनंद कांग्रेस और केजरीवाल की छाती पर सांप लोट रहा है. उन्हें नींद नहीं आ रही. पीएम ने गरीब, महिला, युवा और किसान सभी का समान रूप से ध्यान रखा है. यह संकल्प पीएम ने दिलाया.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने ‘युवा शक्ति मिशन’ का किया शुभारंभ, बोले- 2028 तक प्रदेश के 70 फीसदी युवाओं को मिलेगा रोजगार

अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी हैं

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना को प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. योजना के तहत पहले हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह कर दिया गया. अब तक इस योजना की 19 किस्त जारी हो चुकी है.

Exit mobile version