MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में सोमवार को मिट्टी की खदान धंसने से 6 बच्चे दब गए. रेस्क्यू दल बच्चों को निकालने के लिए जुटा हुआ है. अब तक तीन बच्चों को निकाला जा चुका है. इस हादसे में 12 साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी है. दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को विजयपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
मिट्टी का टीला खोदते वक्त हुआ हादसा
श्योपुर के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि गांव की महिलाएं घर में लिपाई के लिए मिट्टी लेने के लिए गई थीं. उनके साथ बच्चे भी थे. मिट्टी का टीला खोदते वक्त धंस गया और बच्चे नीचे दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विजयपुर पुलिस थाने के टीआई राकेश शर्मा का कहना है कि मृतक बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि घायलों की हालत गंभीर है. बच्चों को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
