MP News: श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इस बार बाबू जंडेल द्वारा की गई घोषणा चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री को अगर कोई ढूंढकर लाता है तो मैं उसे 11 हजार रुपये का इनाम दूंगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अतिवृष्टि के कारण धान एवं अन्य खरीफ की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल समेत कई नेताओं ने मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. कांग्रेस विधायक ने श्योपुर के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें श्योपुर में किसानों के बीच आना चाहिए और उनकी पीड़ा सुननी चाहिए, लेकिन वे लापता हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने तो उन पर इनाम घोषित किया है. जो कोई प्रभारी मंत्री को ढूंढकर लाएगा तो मैं 11 हजार रुपए इनाम दूंगा.
मुकदमे वापस लेने की मांग
जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अधिक बारिश से धान और खरीफ की अन्य फसल को हुए नुकसान के मुआवजे के साथ किसानों के बिजली बिल, केसीसी माफ, बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा.
