Vistaar NEWS

Vistaar News In Shillong: जिस होटल में इंदौर के कपल ने रखा था सामान वहां पहुंचा विस्तार न्यूज़, मैनेजर ने बताई एक-एक बात

Vistaar News team reached Shillong

शिलॉन्ग पहुंची विस्तार न्यूज़ की टीम

Vistaar News In Shillong: हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के साथ हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है. 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला था. वहीं 15 दिन बाद भी सोनम का पता नहीं लग पाया है. विस्तार न्यूज़ पूरी घटना की पड़ताल करने के लिए मेघालय पहुंच चुका है. संवाददाता नीतेश गर्ग ने सोहरा स्थित पुलिस थाने का दौरा किया. कपल ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था. उसका मुआयना किया, जिस पर कई जगह खरोंच के निशान थे. इसी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है.

मन्हा होटल पहुंचा विस्तार न्यूज़

इसके बाद हमारे संवाददाता मन्हा होटल गए जो सोहरा में ही स्थित है. ये वहीं होटल है जहां कपल ने सामान रखा था. इसी होटल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें राजा और सोनम स्कूटी से आते हुए दिख रहे हैं और बैग से सामान निकालते हुए दिख रहे हैं. इसी होटल के मैनेजर से संवाददाता ने बात की.

संवाददाता और मैनेजर के बीच बातचीत

जब हमारे संवाददाता ने होटल मैनेजर से पूछा कि जब वे आए तो उन्होंने क्या बोला था? इस सवाल के जवाब में मैनेजर ने कहा कि इस बारे में हम ज्यादा कह नहीं सकते हैं. इस बारे में कहने के लिए हमारे पास परमिशन नहीं है. आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो पुलिस के पास जाइए.

संवाददाता ने जोर देते हुए कहा कि क्या आप मानवीय लिहाज से बता सकते हैं कि बुकिंग कब हुई थी. क्या बातचीत हुई थी. वे कितनी तारीख को आए थे? 22 तारीख (22 मई) को आए थे. मैनेजर ने कहा कि 22 तारीख (22 मई) को आए थे, तब हमारे पास रूम नहीं था. पूरी होटल बुक हो रखा था. हमने बुकिंग से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट पुलिस को दे दिया है. दोबारा हमारे पास दोनों आए थे.

ये भी पढ़ें: ‘खेल’ और ‘सियासत’ की नई पारी! रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, लखनऊ में 300 VIP गेस्ट के लिए की गई है खास तैयारी

संवाददाता ने मैनेजर से पूछा कि ऑनलाइन बुकिंग की थी या ऑफलाइन बुकिंग की थी. इस पर मैनेजर ने कहा कि ऑफलाइन बुकिंग हुई थी. वे लोग रूम ढूंढते-ढूंढते यहां पहुंचे थे. रूम के लिए पूछताछ कर रहा था. जिस दिन दोनों आए थे, उस दिन होटल सोल्ड आउट हो चुका था. उन्होंने बैग रखने के लिए रिक्वेस्ट किया था. वो दोनों स्कूटी पर आए थे और बैग साथ में लिए हुए थे. हमने सामान (बैग) में ताला डालकर रख लिया था. ताला भी उन्होंने ही लगाया था.

‘हमने संपर्क करने की कोशिश की थी’

विस्तार न्यूज के संवाददाता ने फिर सवाल पूछा कि आपने कितने दिनों तक बैग रखा था? मैनेजर ने कहा कि 3-4 दिन बैग रखा था. संवाददाता ने पूछा आपने संपर्क करने की कोशिश नहीं की? आप बैग ले जाइए, अभी तक आप क्यों नहीं आए? मैनेजर ने कहा कि हमने संपर्क करने की कोशिश की थी. उनका फोन स्विच्ड ऑफ आ रहा था.

हमारे संवाददाता ने उस संदिग्ध कार के बारे में भी सवाल किया तो मैनेजर ने कहा कि वो हमारे स्टाफ की कार है. मैनेजर ने बताया कि पुलिस ने हमसे पूछताछ कर ली है.

Exit mobile version