Vistaar NEWS

Shivpuri Road Accident: शिवपुरी में ट्रैवलर-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, वाराणसी से लौट रहा था गुजरात के 20 लोगों का ग्रुप

Shivpuri: Traveller and mini truck collide, 4 people killed, 7 injured

शिवपुरी: ट्रैवलर और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 7 लोग घायल

Shivpuri Road Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रैवलर बस और मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ड्राइवर को आई झपकी की वजह से हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा शिवपुरी के सुरवाया पुलिस थाने क्षेत्र के अमोला घाटी में शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई मिनी ट्रक से जा भिड़ी. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हो गया.

वाराणसी से लौट रहा था गुजरात का ग्रुप

जानकारी के मुताबिक 20 लोगों के म्यूजिशियन का ग्रुप उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित शिवकथा में शामिल होने के बाद गुजरात लौट रहे थे. ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के सुरेंद्रनगर और मेहसाणा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: 9 दिनों से लापता अर्चना तिवारी की तलाश अब देश भर में होगी, आदेश हुआ जारी, दूरदर्शन पर गुमशुदगी का होगा प्रसारण

हादसे में ये लोग हुए घायल

शिवपुरी सड़क हादसे में रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ड्राइवर घायल है. इन सभी में से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Exit mobile version