Shivpuri Rain (शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. लगातार बारिश और उफनते नदी-नालों के कारण शिवपुरी के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब जिला प्रशासन को झांसी से मिलिट्री बुलानी पड़ी है.कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अब तक 250 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं. इनमें सबसे चिंताजनक स्थिति पचावली गांव की है, जहां करीब 30 स्कूली बच्चे पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं.
सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
प्रशासन का कहना है कि बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन के साथ अब सेना की एक बटालियन भी ग्राउंड जीरो पर उतर चुकी है. ये बटालियन झांसी से मंगाई गई है और वह राहत व बचाव कार्यों में जिला प्रशासन की मदद करेगी.
‘जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने की कोशिश’
कोलारस SDM अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सेना को बुलाया गया है. आर्मी की टुकड़ी फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालेंगी और जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी करेंगी.
ये भी पढ़ें: Love Jihad पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान, बोले- जिहाद पॉजिटिव शब्द, बीजेपी लोगों का ध्यान भटका रही
मेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया
रेस्क्यू अभियान की कमान संभाल रहे आर्मी मेजर शिवम गांगुली ने बताया कि सेना दो टीमों में बंटकर अलग-अलग इलाकों में राहत कार्य करेगी. साथ में मेडिकल स्टाफ भी तैनात है. सेना के पास रेस्क्यू के लिए जरूरी सभी संसाधन जैसे बोट, सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित अधिकारी मौजूद हैं. टीम पूरी तरह से तैयार है और जल्द से जल्द सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा.
