Vistaar NEWS

Shivpuri: ‘साका जेल से फरार, पीछे घूमे PCR’…गाने पर SI ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने निलंबित किया

After the SI's reel went viral, the SP has suspended him.

SI का रील वायरल होने के बाद SP ने निलंबित कर दिया है.

Shivpuri Viral Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सब इंस्पेक्टर की एक रील सामने आई है. जिसमे SI जितेन्द्र ‘जाट साका जेल से फरार’ गाने पर झूमते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में SI के साथ एक युवक और युवती भी हैं. पास में एक ड्रिंक का केन रखा हुआ. लोगों का कहना है कि वो बीयर का केन है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सब इंस्पेक्टर जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया है.

वीडियो में बदमाश के साथ एक युवती भी दिखी

सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र जाट भौंती थाने में तैनात है. SI के वीडियो एक युवती ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में SI जितेन्द्र जाट के साथ एक युवती और एक अन्य युवक है. युवक का नाम सॉलिड उर्फ रोहित परिहार है, जिस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के साथ इस तरह रील बनाने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने तत्काल प्रभाव से SI को निलंबित कर दिया है.

बीयर पार्टी चल रही थी!

‘साका जेल से फरार, पीछे घूमे पीसीआर’…गाने पर सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र जाट जमकर झूमते नजर आए. सब इंस्पेक्टर के पास में ही प्लेट पर एक ड्रिंक का केन रखा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि वो बीयर का केन है और वहां पर बीयर की पार्टी चल रही थी. वहीं वीडियो देखकर एक बार फिर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: मौसी ने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर बनाई ATM लूटने की योजना, चढ़ें पुलिस के हत्थे

Exit mobile version