Vistaar NEWS

कार्तिकेय-अमानत की शादी में Shivraj Singh ने दिलाया 8वां वचन, फिर पूछा- स्वीकार है? सुनें क्या मिला जवाब

shivraj_son_vow

शिवराज सिंह ने बेटा-बहू को दिलाया 8वां वचन

Shivraj Singh Chouhan: जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय (Kartikeya) की धूमधाम से शादी संपन्न हुई. अमानत (Amanat) के साथ कार्तिकेय ने सात फेरे लिए और दोनों के शादी के बंधन में बंध गए. शादी में पंडित जी द्वारा दंपति को 7 वचन दिलाने के बाद मंत्री शिवराज ने अपने बेटा और बहू को 8वां वचन दिलाया. यह वचन सुनकर मौके पर मौजूद सभी मेहमान जोर-जोर से ताली बजाने लगे.

शिवराज सिंह ने बेटा-बहू को दिलाया 8वां वचन

शादी समारोह में जब पंडित जी ने कार्तिकेय-अमानत को 7 वचन और 7 फेरे दिलाए. तब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटा और बहू को 8वां वचन दिलाया. इस वचन का नाम है ‘प्रकृति की सेवा का प्रण.’ वचन दिलाने के बाद शिवराज ने नव दंपति से पूछा कि क्या उन्हें यह वचन स्वीकार है, जिसके जवाब में कार्तिकेय-अमानत ने कहा कि स्वीकार है.

वीडिया आया सामने

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कार्तिकेय और अमानत को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया. आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे, इसलिए दोनों बच्चों ने अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लिया है. बच्चों, मानव जीवन अमूल्य है, ये लोक के कल्याण के लिए है. लोगों की भलाई के लिए बेहतर कार्य करके इसे सार्थक बनाएं. दोनों परिवारों का मान-सम्मान बढ़ाते हुए औरों के लिए भी जीना है और पर्यावरण उसका एक साकार स्वरूप है. खूब आशीर्वाद और शुभकामनाएं!’

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh के बर्थडे पर कार्तिकेय और बहू अमानत ने दिया ऐसा अमूल्य तोहफा,देखते ही हो गए भावुक

कार्तिकेय-अमानत की शादी

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में कार्तिकेय और अमानत शादी के बंधन में बंधे. कार्तिकेय और अमानत की शादी में उद्योग जगत से लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल हुए.

बारात में किया जमकर डांस

कार्तिकेय की बारात में शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जमकर डांस किया.

छोटे बेटे ने भी लिया था 8वां वचन

शिवराज सिंह ने अपने छोटे बेटे और बहू को भी यही आठवां वचन दिलाया था. 14 फरवरी 2025 को रिद्धी और कुणाल की शादी हुई थी. 7 फेरों के बाद शिवराज सिंह ने उन्हें भी ‘प्रकृति की सेवा का प्रण’ दिलाया था. दोनों ने विवाह की रस्में पूरी होने के बाद भोजन करने से पहले पौधारोपण किया था.

ये भी पढ़ें- MP में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी से हटाया हूटर

भोपाल और दिल्ली में होगा रिसेप्शन

जोधपुर में शादी के बाद भोपाल और दिल्ली में कार्तिकेय का रिसेप्शन होगा. जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा.

Exit mobile version